तेरापंथी सभा अपने क्षेत्र की शीर्षस्थ मुख्य दायित्वशील एवं स्थानीय स्तर पर धर्मसंघ का प्रतिनिधित्व करने वाली संगठनमूलक संघीय संस्था होती है। तेरापंथी सभाएं विश्व के कोने-कोने में फैले तेरापंथ से महासभा के संपर्क का माध्यम बनती हैं। स्थानीय तेरापंथी सभाओं के माध्यम से महासभा तेरापंथ समाज की स्थिति एवं अपेक्षाओं का आंकलन कर उसके योगक्षेम का प्रयास करती है। संघीय दिशा-निर्देशों और समाचारों को स्थानीय श्रावक समाज में प्रसारित करने में भी तेरापंथी सभाएं महासभा की माध्यम बनती हैं। वर्तमान में 611 सभाएं महासभा से एफिलिएटेड हैं, जो लगभग 60000 तेरापंथी परिवारों का प्रतिनिधित्व करती हैं।