आचार्य महाप्रज्ञ समाधि स्थल

notfound

महासभा द्वारा तेरापंथ के दशमाधिशास्ता आचार्यश्री महाप्रज्ञजी के समाधि स्थल का भव्य निर्माण करवाया गया। 13 दिसम्बर 2013 को परम पूज्य आचार्यश्री महाश्रमणजी के पावन सान्निध्य में इस भव्य स्मारक का लोकार्पण हुआ। आचार्यप्रवर ने इसे ‘अध्यात्म का शांतिपीठ’ के रूप में प्रतिष्ठित किया। समाधि स्थल पर बीस वातानुकूलित कमरों से युक्त अतिथिगृह, भोजनशाला, ध्यान केन्द्र, चित्र दीर्घा, पुस्तकालय, प्रशासनिक कार्यालय आदि व्यवस्थाओं का सृजन भी किया गया है। संपूर्ण समाधि स्थल परिसर को सड़क, पानी, बिजली, सुरक्षा, पार्किंग आदि व्यवस्थाओं के साथ युगानुकूल संसाधनों से सुसज्जित किया गया है। प्रतिवर्ष महासभा द्वारा आचार्यश्री महाप्रज्ञजी की पुण्यतिथि (वैशाख कृष्णा एकादशी) पर धम्म जागरण, चिकित्सा शिविर एवं विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाता है।