संबोधन अलंकरण समारोह

notfound

तेरापंथ धर्मसंघ के श्रावक-श्राविकाओं की सेवाओं, समर्पण, त्याग-तपस्या, श्रद्धा-भक्ति, उज्जवल चरित्र आदि विशिष्टताओं का अंकन करते हुए पूज्यप्रवर समय-समय पर उन्हें विशिष्ट संबोधनों से संबोधित करते रहे हैं। परम पूज्य आचार्यप्रवर की कृपादृष्टि प्राप्त ऐसे श्रावक-श्राविकाओं के सम्मान की दृष्टि से महासभा सन् 1989 से प्रतिवर्ष मर्यादा महोत्सव के अवसर पर पूज्यप्रवर के पावन सान्निध्य में ‘संबोधन अलंकरण समारोह’ का आयोजन करती रही है। आचार्यों के श्रीमुख से संबोधन प्राप्त श्रावक-श्राविकाओं की सचित्र परिचय पुस्तिका का प्रकाशन भी किया जाता है। समाज के 2773 श्रावक-श्राविकाओं को विशिष्ट संबोधनों से संबोधित होने का गौरव प्राप्त है।