तेरापंथ धर्मसंघ व समाज के हित के लिए संचालित महासभा की बहुपयोगी और महत्त्वपूर्ण विविध गतिविधियों में प्रत्येक तेरापंथी व्यक्ति का योगदान हो, इस दृष्टि से ‘महासभा अक्षय निधि कोष’ स्थापित किया गया है। इस कोष में अपना योगदान देकर कोई भी तेरापंथी व्यक्ति समाजोत्थान के महनीय कार्य में अपनी सहभागिता दर्ज करा सकता है। इस योजना की सहयोग राशि प्रति व्यक्ति रु. 1,00,000 निर्धारित है। अपने पूर्वजों की पुण्यतिथि, अपने जन्मदिन, शादी की वर्षगांठ आदि अवसरों को निमित्त बनाकर प्रतिवर्ष अनुदान देना अनुदानदाता को आत्मतोष की अनुभूति कराने वाला बन सकता है। प्रत्येक अनुदानदाता को महासभा द्वारा अनुमोदना पत्र प्रेषित किया जाना प्रस्तावित है।