समाज के नैनिहालों को सुसंस्कारी बनाने का महत्त्वर्ण उपक्रम है “संस्कार निर्माण शिविर"। महासभा द्वारा सन् 1997 से आचार्यप्रवर के पावन सान्निध्य में तथा देश विदेश के विभिन्न क्षेत्रों में भी क्षेत्रीय स्तर पर संस्कार निर्माण शिविर का आयोजन किया जाता है। इन शिविरों में आध्यात्मिक खुराक के द्वारा न केवल बालक-बालिकाओं के आंतरिक व्यक्तित्व को परिपुष्ट बनाने का प्रयास किया जाता है, अपितु उच्च स्तरीय प्रशिक्षण के द्वारा उनके बाह्य व्यक्तित्व को भी निखारने का प्रयत्न किया जाता है। अब तक समायोजित 50 से अधिक शिविरों में हजारों बालक-बालिकाओं ने सहभागिता कर ज्ञान व सत्संस्कारों का अर्जन किया है।