तेरापंथ समाज का सर्वोच्च अलंकरण-सम्मान है ‘समाज भूषण’ । यह सम्मान महासभा द्वारा पूज्यप्रवर की दृष्टि के अनुरूप संघ एवं समाज की धार्मिक-सामाजिक-सांस्कृतिक श्रीवृद्धि में विशिष्ट योगदान देने वाले विरल विशेषताओं और क्षमताओं के धनी व्यक्तित्व को प्रदान किया जाता है। महासभा के 100 से अधिक वर्षों के इतिहास में अब तक तेरापंथ समाज के 21 विशिष्ट श्रावकों को यह सौभाग्य प्राप्त हुआ है।