तेरापंथ नेटवर्क

activity

संपूर्ण तेरापंथ समाज के योगक्षेम एवं सामाजिक सार-संभाल का दायित्व महासभा का है। प्रत्येक तेरापंथी परिवार के धर्मसंघ से जुड़ाव व समग्र तेरापंथ समाज के योगक्षेम के उद्देश्य से महासभा द्वारा ‘तेरापंथ नेटवर्क’ का महत्त्वपूर्ण उपक्रम संचालित है, जिसमें देश-विदेश में प्रवासित समाज के प्रत्येक परिवार को जोड़ने का लक्ष्य है। इस महनीय योजना के अंतर्गत अब तक 2,00,000 से अधिक व्यक्तियों को ‘जैन तेरापंथ कार्ड’ वितरित किए जा चुके हैं। लगभग 60,000 तेरापंथी परिवारों का डाटा महासभा के रिकार्ड में उपलब्ध है। इस योजना के माध्यम से निर्मित मास्टर डेटाबेस के द्वारा तेरापंथ समाज को विभिन्न आध्यात्मिक और सामाजिक लाभ के साथ बिजनेश नेटवर्किंग, डिस्काउंट ऑफर्स, जाॅब आदि अनेक आर्थिक लाभ भी प्राप्त हो रहे हैं। समाज का प्रत्येक सदस्य तेरापंथ नेटवर्क से जुड़कर स्वयं लाभ प्राप्त कर सकता है तथा अपनी विशेषज्ञता व क्षमता का लाभ समाज को भी दे सकता है। तेरापंथ नेटवर्क एप के माध्यम से इस योजना के कई महत्त्वपूर्ण लाभ प्राप्त किए जा सकते हैं।

  1. 2 लाख जैन तेरापंथ कार्ड वितरित
  2. 30,000 से ज्यादा मोबाइल एप यूजर
  3. 550 से ज्यादा कंपनियों ने दिया डिस्काउंट ऑफर
  4. 25,000 से अधिक बिजनेस रजिस्टर्ड
  5. 1000 से अधिक मैट्रिमोनी प्रोफाइल
  6. 300 से अधिक जॉब ऑफर
  7. 225 से ज्यादा लोगों ने किया जॉब के लिए अप्लाई
  8. 20,000 से ज्यादा लोगों को मिले माइनोरिटी सर्टिफिकेट
  9. 1 करोड़ रुपये से अधिक के मिले समाज को डिस्काउंट्स

बी 2 बी मीटिंग्स, मोबाइल एप एवं सोशल मीडिया ग्रुप्स के जरिये बढ़ रहा पारस्परिक व्यवसाय आसान हुई सुदूर क्षेत्रों में प्रवासित साधर्मिकों की धार्मिक-सामाजिक सार-संभाल