तेरापंथ नेटवर्क सामान्य प्रश्न

  • तेरापंथ नेटवर्क का उद्देश्य क्या है??

    तेरापंथ नेटवर्क का उद्देश्य है तेरापंथ समाज की पारस्परिक नेटवर्किंग के माध्यम से समाज को आर्थिक, सामाजिक और आध्यात्मिक दृष्टि से लाभान्वित करना।

  • जैन तेरापंथ कार्ड के लिए कौन अप्लाई कर सकता है?

    जैन श्वेताम्बर तेरापंथी समाज का कोई भी व्यक्ति जैन तेरापंथ कार्ड के लिए अप्लाई कर सकता है। नॉन-तेरापंथी परिवार में विवाहित जैन श्वेताम्बर तेरापंथ समाज की बेटी, उसके निकटतम पारिवारिक सदस्य भी जैन तेरापंथ कनेक्ट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

  • जैन तेरापंथ कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करें?

    जैन तेरापंथ कार्ड के लिए www.terapanthnetwork.com पर ऑनलाइन रजिस्टर किया जा सकता है। यदि किसी को ऑनलाइन फॉर्म भरने में असुविधा हो तो वे अपनी स्थानीय तेरापंथ सभा से संपर्क कर फॉर्म भरने में सहायता प्राप्त कर सकते हैं। जैन तेरापंथ कार्ड का फॉर्म भरने की विधि एक वीडियो के माध्यम से भी समझाई गई है। वीडियो का लिंक—

    लिंक उघडा
  • जैन तेरापंथ कार्ड के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद कार्ड कैसे प्राप्त करें?

    जैन तेरापंथ कार्ड के लिए प्राप्त प्रोफाइल को तेरापंथ नेटवर्क टीम द्वारा वेरीफाई किया जाता है। फोटो या कोई भी जानकारी पूर्ण नहीं होने की स्थिति में प्रोफाइल को रिजेक्ट भी किया जा सकता है, जिसकी जानकारी आवेदक के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल एड्रेस पर प्रेषित की जाती है। वेरीफिकेशन के पश्चात प्रिंटिंग की प्रक्रिया होती है। कार्ड प्रिंट होने पर आवेदक की प्रोफाइल में दिए गए एड्रेस पर अथवा स्थानीय तेरापंथी सभा को प्रेषित किया जाता है।

  • प्रोफाइल इन्कम्प्लीट है या कंपलीट और कार्ड प्रिंट हुआ या नहीं, यह जानने के लिए क्या करें?

    अपनी तेरापंथ नेटवर्क प्रोफाइल का स्टेटस जानने के लिए www.terapanthnetwork.com में उसी ID से लॉगिन करें, जिससे जैन तेरापंथ कार्ड के लिए आवेदन किया था l तत्पश्चात List All Members आइकन पर क्लिक कर आवेदक स्वयं एवं अपने परिजन की प्रोफाइल को देख सकता है l प्रत्येक प्रोफाइल में उसका स्टेटस भी अंकित रहता है।

  • जैन तेरापंथ कार्ड के फायदे क्या हैं?

    तेरापंथ नेटवर्क मोबाइल एप के माध्यम से तेरापंथ नेटवर्क के फायदों की न केवल जानकारी प्राप्त की जा सकती है, अपितु उनसे लाभान्वित भी हुआ जा सकता है l उसके सभी फीचर जैन तेरापंथ कार्ड धारक को लाभान्वित करने वाले हैं।

  • तेरापंथ नेटवर्क एप में लॉग इन कैसे करें?

    तेरापंथ नेटवर्क मोबाइल एप में केवल वही लॉग इन कर सकता है, जो जैन तेरापंथ कार्ड धारक हो अथवा जिसकी तेरापंथ नेटवर्क प्रोफाइल वेरीफाई हो चुकी है। एप में पहली बार लॉगइन करने के लिए फॉरगेट पासवर्ड पर क्लिक करें और अपना वह मोबाइल नंबर अथवा ईमेल आईडी लिखें, जिसे आपने अपने जैन तेरापंथ कार्ड में रजिस्टर किया है। आपके मोबाइल नंबर अथवा ईमेल आईडी पर आपको OTP प्राप्त होगी, जिसे पासवर्ड के रूप में उपयोग किया जा सकता है। लॉग इन करने के बाद आप अपना पासवर्ड बदल सकते हैं और उसे स्थायी रख सकते हैं।

  • तेरापंथ कार्ड और तेरापंथ नेटवर्क में आने वाली तकनीकी दिक्कत को दूर कैसे करें?

    तकनीकी दिक्कत के समाधान के लिए आप अपने क्षेत्र की अथवा अपने निकट क्षेत्र की तेरापंथी सभा के अंतर्गत नियुक्त तेरापंथ नेटवर्क के संयोजक से संपर्क करें। यदि उनसे भी कोई समाधान न हो पाए तो तेरापंथ नेटवर्क के मोबाइल नंबर 7044776666 पर (प्रातः 10 बजे से सायं 6 बजे के बीच) संपर्क कर सकते हैं।

  • जिनके मोबाइल नंबर तेरापंथ नेटवर्क प्रोफाइल में नहीं दिए गए हैं, वे तेरापंथ नेटवर्क मोबाइल में लॉगइन कैसे कर सकते हैं?

    तेरापंथ नेटवर्क ऐप में New Login पर क्लिक कर अपना जैन तेरापंथ कार्ड नंबर सबमिट करने पर जिसके भी द्वारा उसे रजिस्टर किया गया है, के मोबाइल नंबर या ईमेल एड्रेस पर पासवर्ड प्राप्त होता है। यूजरनेम की जगह जैन तेरापंथ कार्ड नंबर भरकर प्राप्त पासवर्ड भरकर लॉगइन किया जा सकता है।

  • तेरापंथ नेटवर्क पर प्रोफाइल वेरीफाई होने के बाद शहर, पता, पिन कोड इत्यादि पूर्व में दी गई जानकारियां बदलने के लिए क्या करें?

    उपरोक्त सभी जानकारियां बदलने के लिए आप तेरापंथ नेटवर्क मोबाइल एप में लॉगइन करके होम स्क्रीन में ऊपर दाएं कोने में बने अपने प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें। वहां My Profile ऑप्शन को edit ऑप्शन में आवश्यकता अनुसार अपनी पूर्व में दी हुई कुछ जानकारियां बदल सकते हैं। मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस आदि बदलने की आवश्यकता होने पर हेल्पलाइन नंबर (7044776666) पर संपर्क कर वेरिफिकेशन के लिए पूछी गई कुछ जानकारियां देकर बदलवाया जा सकता है।

  • प्रोफाइल वेरीफाई होने के बाद किसी फैमिली मेंबर को ऐड करने के लिए क्या करें?

    किसी फैमिली मेंबर को ऐड करने के लिए तेरापंथ नेटवर्क की वेबसाइट www.terapanthnetwork.com में लॉगइन कर step 2 के अंतर्गत Family tree में सिलेक्ट करके नए सदस्य को जोड़ा जा सकता है,और जुड़ने के बाद अपडेट प्रोफाइल पर क्लिक करके उसकी प्रोफाइल को भी कंप्लीट किया जा सकता हैl