अभ्युदय भवन

notfound

राजस्थान के लाडनूं में स्थित जैन विश्व भारती के सुरम्य परिसर में निर्मित अभ्युदय भवन महासभा का शाखा कार्यालय है। इस भवन में संघीय दृष्टि से महत्त्वपूर्ण ऐतिहासिक व मूल्यवान ग्रन्थ, दस्तावेज व अन्य वस्तुओं के साथ महासभा द्वारा प्रकाशित साहित्य भी सुरक्षित है। इसके साथ ही इस भवन में अतिथियों के रहने की भी समुचित व्यवस्था है।